जीवन-बोध
(शिक्षक दिवस पर 10 हाइकु)
1.
गुरु से सीखा
बिन अँगुली थामे
जीवन-बोध !
2.
बढ़ता तरु,
माँ है प्रथम गुरु
पाकर ज्ञान !
3.
करता मन
शत-शत नमन
गुरु आपको !
4.
खिले आखर
भरा जीवन-रंग
जो था बेरंग !
5.
भरते मान
पाते हैं अपमान,
कैसा ये युग ?
6.
खुद से सीखा
अनुभवों का पाठ
जीवन गुरु !
7.
भाषा व बोली
पास, पर समझ
गुरु से पाई !
8.
ज्ञान का तेज
चहुँ ओर बिखेरता
गुरु दीपक !
9.
प्रेरणा-पुष्प
जीवन में खिलाते
गुरु प्रेरक !
10.
पसारा ज्ञान
दूर भागा अज्ञान
सद्गुणी गुरु !
- जेन्नी शबनम (5. 9. 2014)
______________________________