कृष्ण पधारे (कृष्ण जन्माष्टमी पर 7 हाइकु)
*******
1.
भादो अष्टमी
चाँद ने आँखें मूँदी
कृष्ण पधारे !
2.
पाँव पखारे
यशोदा के लाल के
यमुना नदी !
3.
रास रचाने
वृन्दावन पधारे
श्याम साँवरे !
4.
मृत्यु निश्चित
अवतरित कृष्ण
कंस का भय !
5.
मथुरा जेल
बेड़ियों में देवकी
कृष्ण का जन्म !
6.
अवतरित
धर्म की रक्षा हेतु
स्वयं ईश्वर !
7.
सात बहनें
परलोक सिधारी
मोहन जन्मे !
- जेन्नी शबनम (अगस्त 10, 2012)
_____________________________